शनिवार, 24 नवंबर 2012

चौबीस साला सफ़र........

ये तस्वीर रिसेप्शन के दिन की है ;) जैसा तैयार कर के बिठा दिया, बैठ गये :)

आइने में पीछे मेरी भांजी दीपम दिख रही है.

रिसेप्शन हॉल में ले जाती मेरी बड़ी ननद कल्पना पांडे.

कैसी दहशत होती है, जब सबकी निगाहें आप पर हों....बहुत असहज दिन होता है रिसेप्शन का...

यही हाल उमेश जी का भी रहा होगा :)

जा रही हूं वरने...उमेश जी को :) बायीं तरफ़ मेरी छोटी बहन कनुप्रिया, और दायीं तरफ़ मेरी बड़ी दीदी.

लो, वर लिया ;)

बैठे हैं दोनों चुपचाप :) आज की जोड़ी होती, तो बतिया रही होती :)

दूल्हा-वेश उमेश जी का :)

सिदूर-दान

सात-फेरे :)

:)

57 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. बाबा अमितानंद ने भविष्यवाणी की थी, कि हम २५ नवम्बर को पोस्ट लिखेंगे, तो हम इस भविष्यवाणी को झूठा कैसे साबित होने देते? :)

      हटाएं
  2. awesome pics... apne yaha ki shadiyaan, too gud... n lagbhag aisa hi necklace mumma k paas bhi hai... har ladki ko milta tha uski shadi mei... hame nahi milega :(
    but great memories... :)
    congratulations... :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत-बहुत शुक्रिया पूजा जी. नैकलेस आपको क्यों नहीं मिलेगा?

      हटाएं
  3. देखा आपका पीछा करते हुए हम यहाँ भी पहुँच गये बधाई देने .... बहुत प्यारी और अविस्मर्णीय तस्वीरें साझा की आपने ... एक राज की बात म्हें भी बताइए आप अब इतने दिनों बाद भी एकदम पहले जैसी कैसे लग रही हैं ...:)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. निवेदिता ये तो तुम्हारा प्यार है जो यहां ले आया और हां, प्यारे लोगों को सब प्यारे ही दिखते हैं बच्ची :)

      हटाएं
  4. बहुत बधाई हो आपको...बहुत ही सुन्दर चित्र स्मृतियों के।

    जवाब देंहटाएं
  5. चौबीस वर्ष के बाद इस स्मृतियों में झांक कर देखना . कितना सुखद अहसास होगा न. हम चित्रों के माध्यम से स्मृतियों के सागर में डुबकी लगा आये .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हां सचमुच...जैसे जैसे उम्र बढती है, ये रिश्ता और यादें ज़्यादा प्यारी लगने लगतीं हैं.

      हटाएं
  6. वंदना जी बहुत बहुत बधाई आपको ....!!सुंदर चित्रों के साथ साथ आपकी खुशी भी छलक छलक रही है ....!!भविष्य के लिए भी आपको ढेर सारी शुभकामनायें ....!!

    जवाब देंहटाएं
  7. हाय मैं वारीं जावाँ, तस्वीरों से नजर नहीं हटती. कितना अजीब और सुखद लगता होगा न देखना...डाउन टू द मेमोरी लेन...पर तुम बिलकुल नहीं बदलीं :).
    बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. अगले वर्ष २५ वीं मनाओगी तो पार्टी नहीं छोड़ने वाले हम.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तुम कहां स्पैम में छुपी बैठी थीं शिखा?? वो ही इत्ता प्यारा कमेंट ले के? एकदम नहीं छोड़ना... आ जाना बस, फिर देखो कैसी धमाल पार्टी जमती है यहां...:)

      हटाएं
  8. Bahut,bahut sundar! Mere reception kee jo mere mayke me hua tha,tasveeren hai hee nahee..mere pitane photographer ko bulaya hee nahee!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ओह्ह्ह्ह्ह..... बीते समय को याद करने का तस्वीरों से बढिया दूसरा ज़रिया नहीं है... शादी की तस्वीरें तो होंगी न दीदी?

      हटाएं
  9. हमारी बहुत बहुत शुभकामनाएं.. ये तस्वीरें भी पुरानी यादों की किताब होती हैं.. एक एक पन्ना पलटते ही पुराने पल ताज़ा होकर सामने खड़े हो जाते हैं.. परमात्मा इन चौबीस सालों के सफर को जुबिली दर जुबिली दर जुबिली प्रदान करे!! उमेश जी को भी बधाई!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इतनी सच्ची शुभकामनाएं, तो कौन न जुबिली दर जुबिली मनाता जाये!!!... आभार सलिल जी.

      हटाएं
  10. बहुत-बहुत बधाई और अविस्मरणीय पल साझा करने के लिए आभार....

    जवाब देंहटाएं
  11. .
    .
    .
    चौबीस साल पुराने फोटोग्राफ्स अभी भी नये से लग रहे हैं, और आप बिल्कुल भी नहीं बदली...

    शुभकामनायें...


    ...

    जवाब देंहटाएं
  12. awww... sharmili si dulhan aur teen kos door baitha dulha.... sabse pyaari nath chehre ko damkati hui ..lovely

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाहाहा...सही है सोनल. जानती हो, अभी जब तस्वीरें देखीं, तो मैने उमेश जी से कहा-हम इतनी दूर-दूर और अलग-अलग दिशाओं में देखते हुए क्यों बैठे हैं??

      हटाएं
  13. बहुत ही सुन्दर तस्वीरें हैं ,
    अनेको बधाई और शुभकामनाएं
    आज भी बिलकुल वैसे ही लगते हो आप दोनों :)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. थैंक यूयूयू..रश्मि... मतलब चैबीस साल पहले भी इतने ही बूढे दिखते थे??? हाहाहा :) तुम लोग इतना प्यार करते हो, कि चेहरे पर उम्र की लकीरें देखते ही नहीं..:)

      हटाएं
  14. किमिव हि मधुराणां मण्डनं नाकृतीनाम् serene, it has flow like natural brook.

    जवाब देंहटाएं
  15. ्यादों को चित्र के माध्यम से बखूबी संजोया है …………हार्दिक बधाई 24 साला सफ़र की और आने वाले अनेक 24 सालों के लिये अनेकानेक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  16. विवाह के २४ साल पूरें होने पर अनेकानेक शुभकामनाएँ.अब तो अगले साल सिल्वर जुबिली के जलसे की तैयारी में अभी से लग जाईये!
    बहुत ही सुन्दर तस्वीरें .यादें अनमोल होती हैं.इन्हें हम संग बाँटने के लिए शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  17. I am at Bhopal sitting with Dinesh. He just asked me that he has never met you. I said wait for a minute. I opened yr blog. So congratulations and will love to see the updates on yr Silver Jubilee with Umesh ji's Interview that how he was feeling that day. Yes brides were very quite in those days. But a nice interview of Umesh ji and yr inputs will be very interesting.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सत्येन्द्र जी, दिनेश भैया से मेरी मुलाकात बस एक बार हुई है, मेरे देवर की शादी में अट्ठारह साल पहले ग्वालियर में. लम्बा समय है ये, याद कैसे होगी उन्हें? अच्छा हुआ आपने याद दिलायी :) आभारी हूं.

      हटाएं
    2. They are leaving for Rewa tomorrow. Hopefully you will meet them their.Kind Regards.

      हटाएं
  18. ढेरों दुआएं और शुभकामनाएं तुम दोनों के सुखी और लंबे वैवाहिक जीवन के लिये हम सब की ओर से
    २५ वर्ष पूरे होने पर ’दावतों’ का इंतेज़ाम कब से शुरू कर रही हो ?
    हम ने तो इंतेज़ार शुरू कर दिया भई :)
    बहुत सुंदर और प्यारी तस्वीरें हैं मज़ा आ गया ,,,,कभी कभी मैं सोचती थी कि यदि पहले मिले होते हम तो मैं तुम्हारी शादी में अवश्य जाती ,,आज वो इच्छा किसी हद तक पूरी हुई ,,धन्यवाद !!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दावत का इंतज़ाम तो तुम्हें ही करना है इस्मत :) तुम आ जाना समय से :) हां पहले मिले होते तो हम दोनों एक-दूसरे की शादी में शामिल हुए होते ..

      हटाएं
  19. सॉरी वंदना , जब इतना महत्वपूर्ण अवसर पर तुम्हें बधाई देनी थी मैं नेट से दूर चल रही थी। बहुत सुन्दर चित्र हैं - बस देख कर तबियत खुश हो गयी अब 25 पर तो हम आने की घोषणा अभी से कर रहे हैं। इश्वर तुम दोनों को हमेशा सुख, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करे

    जवाब देंहटाएं
  20. २४ वर्ष का लंबा सफर सुख से बीता .. आगे भी ऐसे ही बीतता रहे ... प्रार्थना है प्रभू से ...
    आपको शादी की वर्षगाँठ बहुत बहुत मुबारक ...

    जवाब देंहटाएं
  21. आगे भी आपका जीवन सुखमय बना रहे। मरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  22. पुरानी सुखद यादें
    मंगलकामनाएं आप दोनों को !

    जवाब देंहटाएं
  23. ओये होए .....
    हमने तो पूरी शादी देख ली .....

    इतनी डरी- सहमी सी कि अब आगे क्या होगा ....:))

    बधईयाँ जी बधाईयाँ ......!!

    जवाब देंहटाएं
  24. We're a bunch of volunteers and starting a new scheme in our community. Your web site provided us with useful information to work on. You've done a formidable task and our entire community
    will likely be grateful to you.

    my website: Britishdoggers.sexusblog.Com

    जवाब देंहटाएं