शनिवार, 8 सितंबर 2012

हम सब शोकाकुल हैं पाबला जी...



शाम की क्लास ख़त्म होने के बाद रात का खाना खा ही रहे थे कि कुछ मेहमान आ गए. इसी बीच इस्मत का फोन आया, मैं रिसीव नहीं कर पाई. साढे दस बजे मोबाइल पर इस्मत का मैसेज मिला- " पाबला जी के बेटे का इंतक़ाल हो गया...सो सैड..२६ साल का था.."
पढ़ के स्तब्ध रह गयी...उस वक्त मेहमानों को विदा करने गेट पर खड़ी थी, उलटे पैरों अन्दर आई, फेसबुक खोला...तमाम स्टेटस इस्मत की खबर की पुष्टि कर रहे थे.... ललित शर्मा जी ने लिखा था-
"बहुत ही दुखद समाचार है कि बी एस पाबला जी (भिलाई छत्तीसगढ) के पुत्र गुरुप्रीत सिंग पाबला का अक्समात निधन हो गया है। अंतिम यात्रा 9 सितम्बर 2012 को भिलाई रुवां बांधा स्थित उनके निवास स्थान से लगभग 12 बजे प्रारंभ होगी। ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। "
वज्रपात सा हुआ...अभी लखनऊ में ही तो मिले थे हम..कैसे मुस्कुराते-हंसते हंसाते रहे थे पाबला जी..ऐसे इंसान पर इतना बड़ा दुःख??? भगवान् को भी बच्चों को उठाने में कुछ ज्यादा ही आनंद आने लगा है शायद :( :( अभी तक नि:शब्दता की स्थिति में ही हूँ.....ऐसी स्थिति में जबकि एक पिता का जवान बेटा चला गया हो, मैं कैसे कहूं कि धैर्य रखिए पाबला जी?? न, ऐसी औपचारिक सांत्वना नहीं दे सकती मैं...
ईश्वर पाबला जी को दुःख की इस घडी में संबल प्रदान करे. हम सब उनके इस दुःख से व्यथित हैं, उनके साथ हैं....

36 टिप्‍पणियां:

  1. kuchh bhi kahein naa ham is dukh ko baat sakte hai naa kam kar sakte hai ..isse buraa kuchh nahi ho saktaa ek pitaa ke liye

    जवाब देंहटाएं
  2. स्तब्ध हूँ...
    बेहद दुखदायक खबर !
    भगवान पाबला जी को हिम्मत दे !

    जवाब देंहटाएं
  3. स्तब्ध हूँ...विश्वास नहीं हो रहा...अगर यह सच है तो ऊपर वाला वाकई बड़ा निर्दयी है...इतना बड़ा ज़ुल्म वो कैसे कर सकता है...इस वक्त पाबला जी की हालत को समझ सकता हूँ...लेकिन पाबला जी ने पूरे घर को संभालना है तो इसलिए उनका संभलना बहुत ज़रूरी है...यह कहना बड़ा आसान है लेकिन करना बहुत मुश्किल...वाहे गुरु पाबला जी को और घर के बाकी सदस्यों को ये असीम दुःख बर्दाश्त करने की शक्ति दें...साथ ही प्रार्थना कि बाबाजी गुरप्रीत को अपने चरणों में स्थान दें...

    दूर हो कर भी पाबला जी के दिल पर जो गुज़र रही है, उसकी एक एक जुम्बिश महसूस कर सकता हूँ लेकिन कर कुछ नहीं सकता...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ऐसी स्थिति में जबकि एक पिता का जवान बेटा चला गया हो, मैं कैसे कहूं कि धैर्य रखिए पाबला जी?? मुझे तो पाबला जी का हँसता हुआ चेहरा ही नहीं भूल रहा...उस चेहरे पर शोक???

      हटाएं
  4. पाबला जी की इस अत्यंत दुख:द स्थिति में हम सब व्यथित हृदय से उन के साथ हैं
    अल्लाह गुरुप्रीत की आत्मा को शाँति और पाबला जी तथा परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे
    सही है कि पाबला जी से कहना कि सब्र करें औपचारिकता मात्र होगी
    इस दुख:द ख़बर को सुनने के बाद से मन अशाँत है

    जवाब देंहटाएं
  5. पाबला भैया जी को इस दुःख की घड़ी से भगवान उबरने में सहायक हों . मैं उनके दुःख में शामिल हूँ . गुरप्रीत सिंह को इश्वर अपनी शरण दें .

    जवाब देंहटाएं
  6. अत्यंत दुखद . भगवान पाबला जी को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे .

    जवाब देंहटाएं
  7. Uff! Kuchh samajh nahee aata kya kahun.....pata nahee unka pariwar is sadme se kabhee ubhrega bhee ya nahee..

    जवाब देंहटाएं
  8. ये ऐसा दुःख जहाँ सिर्फ हतप्रभता रह जाती है ...

    जवाब देंहटाएं
  9. !!! बहुत ही दु:खद !!!
    ईश्वर गुरप्रीत की आत्मा को शांति प्रदान करे

    इस दुख की घड़ी में पाबला जी को वाहेगुरु शक्ति दे !

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही दुखद खबर है ...
    ईश्वर पाबला जी को ये दुःख सहने की क्षमता दे ...

    जवाब देंहटाएं
  11. हम सब उनके इस दुःख से व्यथित हैं..........ईश्वर पाबला जी को ये दुःख सहने की क्षमता दे

    जवाब देंहटाएं
  12. अत्यंत दुःख की घड़ी है ...ईश्वर पूरे पाबला जी के परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता दें .....इस समय और कुछ भी कहना व्यर्थ है ...!!

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय पाबला जी के ही लिए नहीं अपितु पूरे हिन्दी ब्लॉगजगत के लिए यह बहुत ही दुखद और हृदयविदारक समाचार है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सदगति और शान्ति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस वज्र दुःख को सहने की शक्ति दे। इस दुख की घड़ी में हम भी पाबला जी के साथ सहभागी हैं।

    जवाब देंहटाएं
  14. स्तब्ध हूँ...विश्वास करने को जी नहीं चाह रहा...ना पोस्ट पढ़ी जा रही है..ना चित्र की तरफ देखा जा रहा है...ईश्वर ,पाबला जी और उनके परिवार को को यह अकल्पनीय दुख सहने की क्षमता प्रदान करे.
    अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  15. अत्यंत दुखद ...ईश्वर पाबला जी को ये दुःख सहने की क्षमता दे

    जवाब देंहटाएं
  16. ह्रदय विदारक. इश्वर शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने का संबल प्रदान करे .

    जवाब देंहटाएं
  17. इससे बड़ा दुःख किसी के जीवन में और कुछ हो ही नहीं सकता..भगवान भी कभी कभी बहुत ही कठोर निर्णय लेते है..जो वाकई असहनीय होता है..हमेशा मुस्कुराने वाले और दिल से बेहद विनम्र पाबला जी के साथ भगवान ने ठीक नहीं किया...भगवान अब इस परिवार को इस घटना से उबरने कि शक्ति प्रदान करें.. श्रद्धांजलि.

    जवाब देंहटाएं
  18. पाबल जी के बेटे का दुखद अंत ....ये खबर नेट पे सब से पहले पढ़ने वालो में से हम भी हैं ...पढ़ने के बाद उस रात सो नहीं पाए ...कि अच्छे इंसानों को ईश्वर किस बात की सज़ा देते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  19. ईश्वर पाबला जी को ये दुःख सहने की क्षमता दे

    जवाब देंहटाएं
  20. जी वंदना जी पाबला जी की ये खबर पढ़ कर मुझे भी शाक लगा था ....
    कितना खूबसूरत और प्यारा बच्चा है .....
    रब्ब पाबला जी को ये दुःख सहने की हिम्मत दे ...

    जवाब देंहटाएं
  21. Win Exciting and Cool Prizes Everyday @ www.2vin.com, Everyone can win by answering simple questions. Earn points for referring your friends and exchange your points for cool gifts.

    जवाब देंहटाएं