नया साल शुरू होने में बस एक घंटा रह गया है. दिन भर से सोच रही हूँ, कुछ लिखने के बारे में, लेकिन मन है कि पिछले न्यू ईयर को याद कर रहा है, जब मैं कानपुर में थी. मैं भी न!! बीती बातें याद करने की आदत सी हो गई है मुझे. आगे का कुछ सोच ही नहीं पाती! कैसे धकेलूँ अपने मन को आगे की तरफ?
आप भी सोचेंगे कि इतने दिनों बाद लिखा, उसमें भी नया कुछ नहीं.
पिछले साल ३१ दिसंबर को कानपुर में मैंने फूलों की शॉप सम्हाली थी. मेरी बहन का ऑपरेशन हुआ था, और सुनील नर्सिंग होम में व्यस्त थे. नए साल पर जितने भी ऑर्डर आ रहे थे, वे कैंसिल करते जा रहे थे. मैंने उन्हें ऑर्डर कैंसिल न करने को कहा और शॉप का काम दो दिनों के लिए खुद संभाल लिया. इतना मज़ा आया फूलों के बीच रहते, और काम करते हुए कि क्या बताऊँ. घने कोहरे के बीच फूलों की बिक्री करना एकदम नया अनुभव था. उस रात मैं एक बजे तक शॉप पर थी.
यात्रा वाले दिन यानि दो जनवरी को अनूप जी और शेफाली से मुलाक़ात हुई, जिसकी उम्मीद मैं तो छोड़ ही चुकी थी. हाँ,अनूप जी को विश्वास था, कि मुलाक़ात होगी. और मुलाक़ात हुई.
इस बार नया साल मनाने की प्लानिंग पिछले चार दिनों से हो रही थी . पहला नाम लिया गया "रामवन" का, जो सतना से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन मैंने कहा कि एक तो ये जगह कई बार की घूमी हुई है, उस पर आज हुडदंगाई लड़कों का जमावड़ा भी होगा.
दूसरा नाम आया "पांडव-फ़ॉल" का, जो सतना से तीस किलोमीटर की दूरी पर है. यहाँ उमेश जी ने याद दिलाया कि पिछले साल इसी तारीख पर लड़कों ने शराब पीकर कितना तमाशा किया था , भूल गईं :(
अंततः घर पर ही नया साल मनाने का कार्यक्रम तय पाया गया. तय किया गया कि कल उमेश जी छुट्टी लेंगे, और हम सब पूरे दिन एक साथ रहेंगे. अच्छा है न?
नया साल शुरू होने ही वाला है, तो शुभकामनाएं दे दीं जाएँ न?
नए वर्ष की अनंत-असीम शुभकामनाएं आप सबको.
[ इसी तरह ब्लॉग पर आना-जाना बनाएं रक्खें :) ]
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंआप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .
जवाब देंहटाएंhttp://jomeramankahe.blogspot.com
इस से अच्छा तो और कुछ है ही नहीं कि पूरा परिवार त्योहार या कोई और कार्यक्रम एक साथ मिल कर मनाए ,
जवाब देंहटाएंखुदा तुम्हें और तुम्हारे परिवार को सारे जहान की ख़ुशियां अता करे और तुम्हारी सभी आर्ज़ूएं पूरी हों
(आमीन)
Bahut,bahut achha! Aapne na jane pichhale kitne saal yaad dila diye!
जवाब देंहटाएंबस इतना ही कह सकता हूँ ...
जवाब देंहटाएंइस रिश्ते को यूँही बनाये रखना,
दिल में यादो के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2010 का,
अपना साथ 2011 में भी बनाये रखना!
नव वर्ष की शुभकामनायें!
वाह! बहुत खूब! नया साल मुबारक हो जी। खूब सारा मुबारक हो! सपरिवार! पिछले साल की मुलाकात तो याद है! लेकिन उस समय यह नहीं बताया गया था कि फ़ूलों की दुकान संभाली गयी थी।
जवाब देंहटाएंआपको भी शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंनया वर्ष आप के ओर आप के परिवार के लिये सुख मय हो ओर देश भर मे खुशियां के कर, सुख ले कर आये, मेरी शुभकामनाऎं आप सब के संग हे!! मेरा यह नये साल का उपहार आप सब के लिये हे..
जवाब देंहटाएंhttp://blogparivaar.blogspot.com/
सुदूर खूबसूरत लालिमा ने आकाशगंगा को ढक लिया है,
जवाब देंहटाएंयह हमारी आकाशगंगा है,
सारे सितारे हैरत से पूछ रहे हैं,
कहां से आ रही है आखिर यह खूबसूरत रोशनी,
आकाशगंगा में हर कोई पूछ रहा है,
किसने बिखरी ये रोशनी, कौन है वह,
मेरे मित्रो, मैं जानता हूं उसे,
आकाशगंगा के मेरे मित्रो, मैं सूर्य हूं,
मेरी परिधि में आठ ग्रह लगा रहे हैं चक्कर,
उनमें से एक है पृथ्वी,
जिसमें रहते हैं छह अरब मनुष्य सैकड़ों देशों में,
इन्हीं में एक है महान सभ्यता,
भारत 2020 की ओर बढ़ते हुए,
मना रहा है एक महान राष्ट्र के उदय का उत्सव,
भारत से आकाशगंगा तक पहुंच रहा है रोशनी का उत्सव,
एक ऐसा राष्ट्र, जिसमें नहीं होगा प्रदूषण,
नहीं होगी गरीबी, होगा समृद्धि का विस्तार,
शांति होगी, नहीं होगा युद्ध का कोई भय,
यही वह जगह है, जहां बरसेंगी खुशियां...
-डॉ एपीजे अब्दुल कलाम
नववर्ष आपको बहुत बहुत शुभ हो...
जय हिंद...
अपनों के संग...
जवाब देंहटाएंनए साल के जश्न की खुशियां...
बहुत बहुत मुबारक...
नया साल आपके लिए हर दिन खुशियों का पैग़ाम लेकर आए. (आमीन)
आपको नववर्ष की बहुत सारी शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की बहुत शुभकामनाये......
जवाब देंहटाएंis anubhav ko tumne laut kar sunaya tha aur sunate waqt aanand bhi batora tha ,sunhare palo ko saath lekar chalne se khushiyaan dugani ban jaati hai ,gujara kal hi to aadhaar hai aaj ko paripooran karne ke liye ,milkar manane ki yojna sabse behtar hai aur kuchh palo me main bhi tumhare ghar aa rahi hoon mithai khane manane .nav varsh mangalmay ho .
जवाब देंहटाएंनव-वर्ष की असीम मंगलकामनाएँ!!
जवाब देंहटाएंबड़ी सादगी और साफ़गोई से नए साल मनाने की प्लानिंग की चर्चा आपने ब्लॉग पर की.पढ़कर अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ......स्वीकार करें ..मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति ....नये वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं .
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएं........
नव वर्ष 2011
आपके एवं आपके परिवार के लिए
सुख-समृद्धिकारी एवं
मंगलकारी हो।
।।शुभकामनाएं।।
आपको एवं आपके परिवार को नव वर्ष की शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !
जवाब देंहटाएं-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
संस्मरण बांटने के लिए आभार.
जवाब देंहटाएंहमने भी इस बार घर पर ही नया साल मनाया .
नववर्ष 2011 आपके व आपके परिवार
के लिए ढेरों प्रसन्नताएं लाए ,
शुभकामनाओं सहित-
अल्पना
very very very very very very very very Happy New Year
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को मेरी और से नव वर्ष की बहुत शुभकामनाये ......
जवाब देंहटाएंखुशियों भरा हो साल नया आपके लिए
जवाब देंहटाएंसर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः।
जवाब देंहटाएंसर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े .
नव - वर्ष २०११ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
नए वर्ष पर अनगिन अनन्त शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंनववर्ष की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं====================
सपने जो अधूरे रहे,
पूरे हों वो नववर्ष में.
सुख, समृद्धि, सफलता मिले,
जीवन गुजरे उमंग, हर्ष में.
--------------------------------------
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें...
जवाब देंहटाएंआलोक अन्जान
http://aapkejaanib.blogspot.com/
सुन्दर संस्मरण... हर साल जीवन में यूँ ही जीवन आपके यादो के सुन्दर रंग भरे और हमें पढ़ने को मिले... आपको नव वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंphoolon ke beech aapsaa phool..waah
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...
जवाब देंहटाएंआपको तथा आपके परिवार के सभी जनों को वर्ष २०११ मंगलमय,सुखद तथा उन्नत्तिकारक हो.आपको तथा आपके परिवार के सभी जनों को वर्ष २०११ मंगलमय,सुखद तथा उन्नत्तिकारक हो.
जवाब देंहटाएंओह्हो ...तो नया साल महकते फूलों के साथ गुजारा...इस से अच्छा और कैसे हो सकता है नए साल का स्वागत. ..और इस साल ये महकती बातें हमसे बाँटीं...बहुत खूब :)
जवाब देंहटाएंएक बार फिर से नए साल की अनंत शुभकामनाएं
फूलों की महक से ज़्यादा फूलों की चोट जान लेवा होती है सागर आज़मी साहब का शेर जो वर्षो पहले जब वे एक मुशायरे में अहमदाबाद आये थे उनकी ज़बानी सुना था याद आ गया-
जवाब देंहटाएंकाँटों से गुज़र जाना,शोलों से निकल जाना.
फूलों की बस्ती में जाना तो सँभलजाना.
क्या साथ निभायेगा वो साथ भला मेरा,
मौसम कि तरह जिसने सीखा हो बदल जाना.
अपना तो नया साल तन्हा ही शुरू हुआ
आपको सपरिवार नये साल की शुभकामनायें.
आप बचपन की यादों के बड़े मार्मिक चित्र खींचती हैं इस फ़न को ज़ारी रखिए.
क्या साथ निभायेगा वो शख़्श भला मेरा
जवाब देंहटाएंमौसम की तरह जिसने सीखा हो बदल जाना.
उपरोक्त टिप्पणी के शेर के की प्रथम पंक्ति सही इस प्रकार है.
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की अनंत मंगलकामनाएं
जवाब देंहटाएंआपको तथा आपके परिवार के सभी जनों को वर्ष 2011 मंगलमय,सुखद तथा उन्नत्तिकारक हो.
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें....
जवाब देंहटाएंnaye shaal ki badhai
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें...
जवाब देंहटाएंHAPPY NEW YEAR 2011
नव वर्ष की बधाई हो
जवाब देंहटाएं