बुधवार, 16 सितंबर 2020

अटकन-चटकन: प्रतिक्रियाएं

रामरतन अवस्थी
मेरे पापाजी इन दिनों अस्वस्थ हैं। बेहद कमज़ोर हो गए हैं। लेकिन हमेशा साहित्य सृजन करने वाले हाथ भी कभी अशक्त होते हैं? उनके हाथों का कम्पन कलम की पकड़ को कमज़ोर नहीं कर पाता। अपनी इस अस्वस्थ अवस्था में भी उन्होंने न केवल 'अटकन-चटकन' पढा, बल्कि उस पर समीक्षा भी लिखी, वो भी अपने हाथ से।  
पापाजी को उपन्यास पसन्द आया, समझिए ठीकठाक लिख गया है। ये समीक्षा मेरे लिखे पर सर्वोच्च अवार्ड सी है। आप भी देखें-

अटकन-चटकन : मेरी दृष्टि में
------------------------------------
सद्य: प्रकाशित उपन्यास "अटकन-चटकन" अपनी चटक - मटक के साथ मेरे सामने टेबिल पर सुशोभित है। पुस्तक का आवरण पृष्ठ इतना आकर्षक  और जीवंत है,  कि पाठक की दृष्टि कुछ पलों को ठहर सी जाती है।
आवरण पृष्ठ का शीर्षक और चित्रांकन उपन्यास की कथावस्तु का सूत्र रूप में द्योतक है, यह इस कृति की विशेषता है। 
उपन्यास का कथानक बुन्देलखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम्य जीवन पर आधारित है। मुझे प्रसन्नता है कि लेखिका वन्दना ने प्रायः उपेक्षित बुन्देलखण्ड की सुधि लेकर साहित्यकारों और पाठकों का ध्यान इसकी ओर आकर्षित किया है। 
गाँव के एक समृद्ध किसान श्री तिवारी जी अपने बड़े परिवार सहित निवासरत हैं। उनके परिवार में दो बहुएं हैं- सुमित्रा और कुंती। उपन्यास का सम्पूर्ण कथानक इन्हीं दोनों के चरित्र के इर्द गिर्द घूमता है। कहानी की मुख्य पात्र भी यही दोनों हैं। सुमित्रा एक सुंदर पात्र है, तन से भी और मन से भी। सहज, सरल, सुशील और शालीनता उसके स्वाभाविक गुण हैं, तो  उससे उलट कुंती, छल-कपट, ईर्ष्या-द्वेष, और बेईमानी की साक्षात मूर्ति। वह सुमित्रा का जीवन, जीना दूभर कर देती है। हाँ उसे कुछ सबक सिखाया तो उसकी बहू जानकी ने , जिसने ' शठे शाठ्यम समाचरेत' की शैली में व्यवहार करके कुंती को सुधर जाने हेतु बाध्य किया है। कुंती के सुधार हेतु प्रमुख भूमिका सुमित्रा की ही रही है।
उपन्यास में कथानक इतना जीवंत और स्वाभाविक है कि उसके पात्र, पाठक के सामने ही अभिनय करते प्रतीत होते हैं।  कृति की भाषा शैली बोधगम्य है- कहीं भी कृत्रिमता नहीं।
अल्प समय में ही 'अटकन-चटकन' बहुत लोकप्रिय और बहुचर्चित हो गया है। सुधि पाठकों की प्रतिक्रियाएं इसका साक्षात प्रमाण हैं। लेखिका की इस सफलता के लिए उन्हें हार्दिक बधाई। 
लेखिका वन्दना की जिस बात से मैं सर्वाधिक प्रभावित हूँ वह है उपन्यास में बुंदेली भाषा का सम्यक प्रयोग। कृति का प्रायः प्रत्येक पात्र अपने संवादों में बुंदेली का यथानुरूप सही प्रयोग करता है। उपेक्षित बुंदेली को सम्मान देकर लेखिका ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। बुंदेली साहित्यकारों के लिए यह अनुकरणीय कृत्य होगा। 
वन्दना अवस्थी दुबे एक स्थापित साहित्यकर हैं । उन्होंने 'अटकन-चटकन' एक सफलतम उपन्यास देकर साहित्य जगत की बड़ी सेवा की है। ईश्वर करे वे भविष्य में भी अनेक कृतियाँ देकर साहित्य जगत को उपकृत करती रहें। हमारे अमित आशीर्वाद सदैव उनके साथ हैं।
#अटकनचटकन

सूर्यबाला लाल
धर्मयुग के ज़माने से जो लेखिकाएं मुझे बहुत प्रिय रहीं, उनमें से एक मुख्य नाम है सूर्यबाला दीदी का। उन्होंने उपन्यास पढा, अपने हाथ से टिप्पणी लिखी, मुझे तो जैसे जन्नत मिल गयी। कथाजगत का स्थापित नाम है सूर्यबाला दीदी का उनका आशीर्वाद मिलना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। आप भी देखें- 

अटकन- चटकन
--------------------

प्रिय वन्दना,
तुम्हारे 'अटकन-चटकन' का पहला वाक्य ही "जिज्जी हमें अपने पास बुला लो" बड़ा हठीला निकला। ज़िद्दी बच्चे की तरह मुझसे पूरा उपन्यास पढ़वा ले गया। 
जी भर छकाया। नई, पुरानी कहानी और लोककथा , बोधकथा की सी शैली में रसकथा का सा समां  बांधती , बुंदेली की मिठास घोलती, जितनी विश्वसनीय, उतनी ही अविश्वसनीय , कहीं दिलचस्प तो कहीं हैरत में डाल देने वाली , अजीबोग़रीब चक्करदार गलियों से घुमाती अपने शरारतीपन में ही पूरी पुस्तक पढ़वा ले जाती है तुम्हारी कलम।
अनौपचारिक, घरेलू सी आत्मीय लोकभाषा का रचाव लिए अतिरेकी चरित्रों को भी बख़ूबी अपने हुनर से सँभाल ले जाती है। यहाँ मनोविज्ञान भी है, त्रिया चरित्र भी । स्मृतिकोषों के मोहक नेपथ्य हैं तो बतकही का आनन्द और  तृप्ति भी। और सबके ऊपर , पाठक की उँगली न छोड़ने का बालहठ !!
स्नेहाशीष
सूर्यबाला
 #अटकनचटकन
GT eng
फेसबुक पर वे GT Eng के नाम से लिखते हैं। बहुत सुलझी हुई टिप्पणियां होती हैं उनकी। लिखने पढ़ने के शौक़ीन हैं। बातों वाली गली पर भी आपकी बेहतरीन टिप्पणी आई थी, कल अटकन चटकन पर भी आ गयी। आज उनसे नाम पूछ ही लिया। तो साथियो, GT साब का नाम 'विजय' है 😊 दिल से आभारी हूँ आपकी 🙏

"अटकन चटकन "   वंदना  अवस्थी  जी  का  लिखा  उपन्यास  कल  ही  मिला. ग्रामीण  परिवेश मे  पले  बढ़े  मेरे  जैसे  लोग  इस  तरह  के  लेखन  को  एक साँस में  ही  पढ़ते  है. वंदना जी  अपने  लेखन में  जिस  तरह  बुंदेली  का  रस  निचोड़ती है  वो  ग्रामीण  परिवेश को  आपकी  आँखों के  सामने  जीवंत कर  देता  है.  मैं   पूरब, पश्चिम ,उत्तर, दक्षिण पूरे  भारत  मे  घूमा हूँ  औऱ  80-90 के  दशक  से  हर  जगह ग्रामीण  परिवेश से  रुबरु  होने  का  सौभाग्य  मुझे  मिलता  रहा  है  इसलिये  एक  बात  दावे  से  कह  सकता  हूँ  कि  बेशक  भाषायें  अलग  हो  लेकिन  ग्रामीण  परिवेश  और  परिदृश्य  लगभग  वहीं  है  सब  जगह  एक  जैसे. और इस परिदृश्य  को   एक  चल चित्र  की  तरह  आपके  सामने   प्रस्तुत  कर  देती  है  वंदना  जी . अटकन चटकन  पढ़  के  आपको  महसूस  ही  नहीं  होगा  ये  एक  उपन्यास  है. पात्रों  के  नाम  बदल के  देखने  की  भी  जरूरत  नही  होगी ,कहीं  हमारे  अपने  ही  घर  से  जुड़े  प्रकरण  मिलेंगे कहीं  किसी  जान  पहचान  वाले  के  घर  की  स्थिति  परिस्थितियों  से  साम्य ,  और  ये सब आपको  ये  सोचने  का  अवसर  ही  नहीं  देता  की  आप  कोई  उपन्यास  पढ़  रहे  है.  चमाट..., गरुड़...., मूँछों  में  मुस्कराती  कुंती....  कुल  मिला कर कमाल  का  कथा  शिल्प  है. "चौदह भाई  तीन  बहनें " ये  वाक्य संयुक्त  परिवार  के  उस  समय  को सजीव  कर  देता  है  जिसे  हमने  स्वयं  अपनी  आँखों  के  सामने टूटते   बिखरते  देखा  है.   ऐसे  परिवारो  में बड़े  आपस  में  कितना  भी  वैमनस्य  रख  ले  लेकिन  बच्चों  के  प्रति  प्रेम  निस्वार्थ  और  निश्चल  होता  था  सभी  का. उस  सारे  परिवेश  परिदृश्य से  इतनी  सजीवता  से  रूबरू  कराने  के  लिए  वंदना  जी  का  बहुत-बहुत  धन्यवाद  और  बधाई  एक  शानदार  , जानदार  और  सफल  उपन्यास  के  लिये.
विवेेेक रस्तोगी
आज वंदना अवस्थी दुबे जी का उपन्यास "अटकन चटकन" किंडल अनलिमिटेड में पढ़ने को मिल गया।

लगभग 2 घन्टों में एक ही बैठक में पूरा उपन्यास पढ़ गया व हाथों हाथ अमेजन पर रिव्यू भी डाल दिया।

पता ही नहीं था कि वंदना जी के शब्दों में इतना जबरदस्त जादू है, अब उनके लिखे और भी उपन्यास पढ़ना ही होंगे।

अमेजन पर लिखी प्रतिक्रिया -

बहुत दिनों बाद इतना बेहतरीन उपन्यास पढ़ने को मिला, जहाँ ग्रामीण परिवेश में परिवार के सदस्यों के भोलेपन व चालाकी को प्रदर्शित किया गया है। ग्रामीण भाषा तो मन मोह लेती है, कई बार तो बहुत से संवादों को बार बार पढ़कर रस लेने की चाहत होती है, बहनों के रिश्ते मायके और ससुराल में कैसे रहे, और समझदार को हमेशा ही समझदारी से काम लेना चाहिये, यह पात्रों के माध्यम से सीखने को मिलता है।

बहादुर सिंह परमार
वंदना अवस्थी दुबे के शिवना प्रकाशन से छपा  लघु उपन्यास 'अटकन चटकन' अपने आप में अनूठा है। इसकी कथा कुंती और सुमित्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों चरित्र अपने आप में अनूठे हैं। ऐसी भी सगी बहनें हो सकती हैं? पहले तो अविश्वास सा लगता है किन्तु जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है कथा की विश्वसनीयता की दर भी बढ़ती जाती है। एक सामूहिक परिवार पर भौतिकवादी युग के प्रभाव किस प्रकार पड़ा है? इसको बहुत बारीकी से देखा है कथाकार ने। बुन्देलखण्ड के पिछले पचास सालों की सामाजिक सांस्कृतिक स्थितियों की प्रस्तुति हुई है इसमें। कथा पाठक को बांधकर रखती है। भाषा भावानुकूल व स्थानीय पात्रों के अनुसार है। यह कथा अपने आप में अद्भुत व विशेष है। मेरी ओर से आदरणीया वंदना जी को बधाई। भैया इंजीनियर आर एस नायक व शीला नायक जी को पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद।

अटकन- चटकन : कुछ प्रतिक्रियाएं

शिउली सिंह
Shiully Singh उन प्रबुद्ध पाठकों में से हैं, जिनकी दम पर आज भी किताबें छप रहीं। वे मेरी बेटी की तरह हैं लेकिन हमारे बीच चर्चाएं दोस्तों की तरह होती हैं। अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार लड़की। जितनी कर्मठ, बुद्धिमान उतनी ही सहज और सरल भी। देखें क्या लिखा है शिउली ने-
अटकन चटकन
------------------

आज मैने आपका पहला उपन्यास अटकन चटकन  पूरा किया! पिछली बार की ही तरह इस बार भी जो पढ़ने बैठी तो एक बार में ही समाप्त करके उठी
कथा इतनी रोचक है कि जब तक अंत न पढ़ लो दिमाग में बस वही चलता रहता है कि आगे  क्या होगा
अटकन चटकन के रूप में मुझे बुंदेलखंड के ग्रामीण परिवेश को जानने का सौभाग्य मिला और इतनी सधी हुयी भाषा शैली के कारण लगता है जैसे हम प्रत्यक्ष उस कहानी को अपने सामने चलता देख रहे हैं॥ 
पढ़ने के दौरान जैसे हम भी उस कहानी के पात्र हो जाते हैं ॥ बाकी आप मेरे लिए श्रद्धेय हमेशा से ही हैं, इसलिए इस सफल और रोचक कृति के लिए मेरी बधाई और प्रणाम स्वीकार करें।
#अटकनचटकन

गिरिजा कुलश्रेष्ठ
गिरिजा कुलश्रेष्ठ .... ये नाम है एक लब्ध प्रतिष्ठ कथाकार का, जिनकी कहानियां पाठक को झकझोर देती हैं। जिनकी गायकी सीधे दिल में उतरती है , सादगी और  सरलता के आगे बच्चे भी फीके पड़ जाएं... उन्हीं गिरिजा दीदी ने लिखा है अटकन चटकन के लिए। आप भी पढ़ें-

अटकते चटकते रिश्तों का खूबसूरत दस्तावेज 
------------------------------------------------------- 
“अटकन चटकन दही चटाकन 
बाबा लाए सात कटोरी 
एक कटोरी फूटी तामें भौजी रूठी 
नई कटोरी लाएंगे ,भौजी को मनाएंगे “
वन्दना जी के उपन्यास का नाम (अटकन चटकन) सुनते ही बचपन का यह छोटा सा बालगीत याद आगया और इस कृति को पढ़ डालने की उत्सुकता जाग उठी . वैसे भी वन्दना मेरी पसन्दीदा लेखिका ,गायिकाऔर आत्मीया मित्र हैं .  उनका कहानी संग्रह 'बातों वाली गली 'पढ़ चुकी हूँ  .यह उपन्यास आया तो  तुरन्त ऑर्डर किया हाथ में आते ही पढ़ने बैठ गई . एक ही बैठक में लगभग पूरा उपन्यास पढ़ डाला .  उपन्यास अपेक्षाकृत छोटा भी है ( इतना भी छोटा नहीं कि एक बैठक में पढ़ा जा सके ) असल में एक साथ पढ़ डालने का कारण इसकी लघुता नहीं ,आत्मीयता व रोचकता है . भाषा संवाद परिवेश सब कुछ अपना सा .हालांकि पूरे उपन्यास में बचपन के उस बालगीत से जुड़ा तो कोई प्रसंग नहीं है पर कहानी शीर्षक को पूर्णतः सार्थक करती है . रिश्तों की अटकन यानी अटकाव प्रेम और चटकन यानी दरार रिश्तों की दीवार में . यानी पूरा उपन्यास केवल दो बहिनों की अटकन और चटकन पर ही बुना गया है . यह मेरा अपना विचार है . संभवतः वन्दना ने भी इसी अर्थ के साथ यह शीर्षक रखा होगा . खैर...
पूरा कथानक ,अन्त तक ,दो सगी बहिनों सुमित्रा और कुन्ती के आसपास घूमता है .बड़ी सुमित्रा अपनी छोटी बहिन कुन्ती के लिये जो बाद में उसकी जेठानी भी बन जाती है ,जितनी स्नेहमयी सहनशीला और उदारमना है ,कुन्ती उतनी ही संकीर्ण-हदया ,विद्वेषिनी , हीनताग्रस्त और अपने लक्ष्य को पूरा करने छल और झूठ का सहारा लेने वाली है . वह जब भी मौका मिलता है सुमित्रा को नीचा दिखाने की कोशिश करती है लेकिन सुमित्रा बड़ी उदारता के साथ उसे माफ करती जाती है . इसका परिणाम भी कुन्ती को मिलता है . उसे उसके बच्चे तक सहन नहीं करते . बहू उसके अत्याचार का खुलकर विरोध करती है ..कुन्ती की सारी क्रूरता दीनता में बदल जाती है . वह अन्ततः उसी बहिन को फोन करती है , जिसे एक लम्बे समय तक कुन्ती आहत करती रही है  (यहीं से उपन्यास शुरु होता है ) ठोकरें खाने के बाद अन्त में कुन्ती सुधर जाती है .बस इतनी सी और सामान्य सी बात है न ? लेकिन इसी कथ्य को लेकर घर--आँगन के कोने कोने में , भावनाओं के हर मोड़ पर वन्दना जिस अपनेपन और खूबसूरती के साथ झाँकी ही नहीं हैं बल्कि पूरे अधिकार के साथ विराजमान है . बड़े और भरे पूरे संयुक्त परिवार की छोटी से छोटी बातों को लेकर एक जीवन्तता के साथ . यही इस कृति की सबसे बड़ी विशेषता है . वे किसी प्रसंग के लिये अपनी तरफ से कोई वर्णन या निष्कर्ष नहीं देती बल्कि घटना का जीवन्त चित्रण उस बात का गवाह बनता  है . मैं तो चकित हूँ कि किस कौशल के साथ बुना है कथा को .
यह वन्दना जी की मौलिकता और विशेषता है कि वे हर घटना व प्रसंग को किस्सा की तरह सुनाती हैं , पाठकों को सामने बिठाकर उनसे बात करती हुई . जैसे,  “आप सोच रहे होंगे कि .”....चलिये पहले उस घटना के बारे में बताते हैं .”...”आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि तिवारी जी ने कुन्ती को कुन्ती भाभी क्यों कहा ..तो सुनिये ..”.वगैरा . पाठक कदम कदम पर मौजूद है उपन्यास में . जहाँ तक शिल्प की बात है तो वह बहुत ही सहज और रोचक है मानो कि रजाई में पाँव डाले आराम से बैठकर लेखिका हमें कोई किस्सा सुना रही हैं .बीच बीच में जो भी याद आता है जोड़ती जा रही हैं .. सायास कुछ भी नहीं लगता . ऐसा तब होता है जब कथानक रचनाकार का इतना देखा और भोगा हुआ होता है कि कुछ सोचने ,उलझने या रुकने की जरूरत ही नही होती . पाठक को ऐसा अनुभव होना रचना की सफलता व उत्कृष्टता है . अटकन चटकन में यह बात बखूबी दिखाई देती है .
उपन्यास भाषा आंचलिकता के सौन्दर्य से रची बसी है .घिचिया मसक देना , भकोसना ,पुसाना धमधूसड़ी ,गुड़ताल ( मुरैना की तरफ गुन्ताड़ बोलते हैं ),तनक..मौड़ी , जैसे शब्द मेरे विचार से टीकमगढ़ ,छतरपुर के आसपास की बुन्देली है . बोली के बारे में कहा गया है कि कोस कोस पर बदले पानी , चार कोस पर बानी ..बुन्देलखण्ड में भी बोली के अलग अलग रंग देखने मिलते हैं . मुझे उपन्यास की बोली और संवादों में आनन्द आया . संवाद छोटे हैं जिनमें बुन्देली का माधुर्य है .
कहीं कहीं मुझे चरित्रों के एक मनोवैज्ञानिक विश्लेषण की अपेक्षा महसूस हुई  है . जैसे कि कुन्ती ने अकारण ही भाभी की नई साड़ी का पल्ला फाड़ दिया और उसे सुमित्रा के नाम जोड़ दिया .ऐसा निकृष्ट कार्य करने से पहले उसने क्या क्या सोचा होगा तब इस स्तर पर गिरी होगी ..ऐसे ही दूसरे प्रसंगों के पीछे अगर उसकी मनोदशा का चित्रण भी होता ..इसी तरह सुमित्रा जी कुन्ती के प्रति असीमित रूप से उदार हैं पर उसके पीछे उनके भावों का भी वर्णन होता .(.हालांकि है ,लेकिन और भी अपेक्षित है .)..तो कृति में और भी चार चाँद लग जाते . जो भी हो , अटकन चटकन रिश्तों का खूबसूरत दस्तावेज है ही , लॉकडाउन काल में लिखे जाने के कारण एक इतिहास भी है लेखिका के दृढ़ संकल्प ,परिश्रम और लगन का ..समय को मुट्ठी में बाँध लेने का . जहाँ हम जैसे लोग समय को चूहों की तरह कुतरते काटते रहे , ‘जिज्जी’ ने एक अदद उपन्यास लिख डाला . यह बड़ी प्रेरणा है हम सबके लिये . इस बात के लिये उनको बहुत सारी बधाइयाँ .
#अटकनचटकन

उर्मिला सिंह
उर्मिला दीदी उन विशिष्ट पाठकों में से हैं जिनके पास विस्तृत अध्ययन और सुलझी हुई सोच है। उनके द्वारा किसी पुस्तक की समीक्षा की जाए ये लेखक और पुस्तक दोनों का सौभाग्य है। आइये देखें क्या लिखतीं हैं Urmila Singh दीदी अटकन चटकन के बारे में-

अटकन-चटकन
------------------

मैंने सोचा था कि 'बातों वाली गली' के बाद वन्दना की अगली किताब का नाम 'फूलों वाली गली' या 'काँटों वाली गली' जैसा कुछ होगा। ऐसा होने में कोई सन्देह भी नहीं था किन्तु अच्छा हुआ जो बाबूजी ने इसका नाम 'अटकन चटकन' रख दिया। हालाँकि कथ्य को देखते हुए यह उपन्यास 'झगड़ों वाली गली' की याद दिलाता है।

मैं बहुत दिनों से इस सोच में थी कि वन्दना की अगली किताब कब और कैसे पूरी होगी जबकि उनका सारा दिन साधन-सुविधाहीन बच्चों के लिए समर्पित रहता है। दिन के कई घन्टे स्कूल और ट्यूशन को देने के बाद उनके पास समय बचता ही कितना है? सम्भवतः लॉक डाउन से मिले समय के कारण ही यह किताब पूरी हो सकी।

कहानी उस जमाने से शुरू होती है जब जीवन और समाज में नैतिक मूल्यों का बड़ा सम्मान था। परिवार में प्रेम और सहयोग की भावना रहती थी। संयुक्त परिवार, ग्रामीण और कस्बाई संस्कृति को जीवंत करता यह उपन्यास एक पूरा कालखंड अपने में समेटे हुए है। कहानी में रोचकता और प्रवाह इतना है कि कोई भी इसे एक बैठक में समाप्त कर सकता है।

सुमित्रा और कुंती दोनों के चरित्र मैं सख्त नापसंद करती हूँ। हालाँकि लेखक के अपने अनुभव होते हैं। वन्दना ने ऐसे चरित्रों को नजदीक से अवश्य देखा होगा। स्त्रियों के स्वभाव की एक बात मुझे हरदम खटकती रही है कि अपनी सास से प्रताड़ित होने वाली ज़्यादातर बहुएँ उसी परम्परा को आगे भी जीवित रखती हैं। वे अपनी बहू के साथ वही व्यवहार करती हैं जैसा उनके साथ हुआ। वे सोचती हैं कि जिस दुर्व्यवहार को हमने सहा है, हमारी बहुओं को भी उन्हीं अनुभवों से गुजरना चाहिए।
इस मानसिकता के चलते ज़्यादातर घरों में जो भी अप्रिय घटनाएँ घटती हैं, उसमें अस्सी प्रतिशत योगदान महिलाओं का होता है। इसी बिगड़ी हुई परंपरा के कारण नब्बे प्रतिशत क्षेत्रों में जिन महिलाओं को दूध और घी नहीं मिला, उन्होंने अपनी बहुओं एवं लड़कियों को भी इससे वंचित रखा।  मालकिन बन जाने के बाद अधिकांश बहुओं ने इस परम्परा में किसी सुधार या संशोधन की कोशिश नहीं की।

वन्दना का पहला कहानी संग्रह 'बातों वाली गली' भी बढ़िया था। उस संग्रह की दो बड़ी कहानियाँ अपनी कथावस्तु और कसावट के कारण बहुत अच्छी बन पड़ी थीं। वन्दना की हास्यवृत्ति उनकी रचनाओं में भी भरपूर नज़र आती है। हास परिहास के अनेक प्रसङ्ग उनकी दोनों किताबों में मौजूद हैं।

मुझे यह बात भी हर्षित करती है कि वन्दना के सादगीपूर्ण और सरल स्वभाव का असर उनके लेखन पर भी स्पष्ट दिखाई देता है।
चूँकि विद्यालय अभी भी बंद चल रहे हैं अतः हम पाठक ये उम्मीद कर सकते हैं कि इस विस्तारित लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए वन्दना बहुत जल्द अपनी तीसरी किताब पूर्ण कर लेंगी। रही बात प्रकाशन की तो उसके लिए अपने बन्धु पंकज सुबीर हैं ही।

निरुपमा चौहान राघव
हम अब तक फेसबुक फ्रेंड नहीं थे, लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप 'गाएं गुनगुनाएं शौक़ से' की वजह से अजनबी भी नहीं थे। आज जब Nirupma Chauhan Raghav की ये प्यारी सी टिप्पणी मिली तो हम उछल पड़े। बहुत स्नेह निरुपमा ❤️

अटकन चटकन
------------------
वंदना अवस्थी दुबे - आप के लेखन से ये मेरा पहला परिचय है जबकि आपकी गायकी की मैं भी फैन हो गईं हूँ ... अटकन चटकन ... नाम से ज्यादा समझ नहीं आ रहा था और उपन्यास पढ़ने का बेहद मन था तो झट से Amazon तलाशा उसका थोड़ा नखरा देखा तो Kindle का रुख किया और वहाँ ये उपन्यास देख कर  download किया ... बस फिर क्या था जो पढ़ना शुरू किया खत्म करके ही छोड़ पाये 🧡उपन्यास के पात्र कथानक सब बहुत ही रोचक, मन को बांधने वाला आपका लेखन मन को बहुत भाया एकदम मौलिक . एक दिन अच्छी किताब खत्म करके उसे जज्ब करने में लगता हमें तो, खो ही जाते हैं  सब पात्रों और कथानक में , तभी आज थोड़ा चैतन्य होने पर आपको बताने का मन किया अपने मन के भाव और जो हमें बहुत ही भाया वो आपके लिखने का style बिल्कुल कहीं भी नहीं लगा कि अरे ये इसके जैसा या उसके जैसा... अटकन चटकन के वैसे तो सभी पात्र अपने से लगे लेकिन ये कुंती . . . भगवान न मिलायें ऐसी देवी से😁इतने रोचक और बेहतरीन उपन्यास के लिये बहुत बधाई और हमें आगे भी बहुत इंतजार रहेगा लिखती रहिये बहुत शुभकामनाएं💐
#अटकनचटकन

शनिवार, 5 सितंबर 2020

अटकन चटकन : प्रतिक्रियाएं


रश्मि रविजा:
Rashmi Ravija..... ये वो नाम है जिसके साथ लड़ना, झगड़ना, बहस, सलाह मशविरा, दुख-दर्द, खुशी-ग़म सब बंटते हैं..... कुछ बुरा लगता है तो सामने से बोल देते हैं हम दोनों ही, लेकिन हमारा रिश्ता अपनी जगह मजबूती से खड़ा रहता है। अटकन चटकन के लिए जो रश्मि ने लिखा, ये केवल वही लिख सकती थी। बहुत प्यार रश्मि
 ❤️
सम्भवतः सबसे पहले वंदना अवस्थी दुबे  का उपन्यास 'अटकन चटकन' मैंने ही बुक किया था . समय से मिल भी गया . पर मैंने खुद के सामने ही एक शर्त रख दी. मुझे एक लेखनकार्य पूरा करना था . मैंने स्वार्थी बनकर शर्त रखी कि पहले काम खत्म  करो फिर किताब पढने के लिए मिलेगी. तो शुक्रिया वंदना के इस उपन्यास का जिसने मुझ आलसी से वह कार्य पूर्ण करवा लिया. :) काम खत्म करते ही किताब उठा ली. उपन्यास इतना रोचक है कि एक सिटिंग में ही पढ़ भी ली. वंदना को बहुत बधाई 

अटकन चटकन 
___________

सबसे पहले  किताब के शीर्षक का जिक्र .वंदना ने पहले कुछ और शीर्षक रखा था, मैंने पूछा भी था कि इसे बदलोगी ? क्यूंकि मुझे वह शीर्षक बहुत नहीं भाया था , शायद अजनबी शब्द की वजह से . जब पता चला चाचा जी ने यह 'अटकन-चटकन' शीर्षक चुना तो बहुत ख़ुशी हुई. (हमलोग अंकल वाले जमाने के नहीं, हमारे मुंह पर चाचा जी सम्बोधन ही आता है. :) )
'अटकन-चटकन' सुनते ही एक खुशनुमा सा अहसास होता है. खिलखिलाते, शरारत करते,चुलबुले से  बच्चों की छवि आँखों के सम्मुख तैर जाती है. उपन्यास का विषय वस्तु भी कुछ ऐसा ही है. दो हथेलियों सी बहनें ,जो अटकन-चटकन करती रहती हैं, पर कभी अलग नहीं होती. 

किताब की शुरुआत बहुत ही रोचक ढंग से होती है . लेखिका का पाठकों से सीधा संवाद होता है. ऐसा नहीं लगता कि कोई किताब पढ़ रहे हैं बल्कि यूँ महसूस होता है, सामने बैठी लेखिका के मुख से कहानी सुन रहें हों.

अक्सर किसी भी कथा की नायिका साहसी, अपने शर्तों पर जीने वाली, बहुत सशक्त महिला होती है या फिर दबी, सहमी, जमाने के जुल्म सहती पीड़ित महिला . पर इनसे इतर भी तो हमारे समाज में महिलायें हैं जो जलती-कुढती-कुचक्र रचती-प्रपंच करती रहती हैं. उनका जिक्र जरूर होता है पर उन्हें मुख्य पात्र के तौर पर कम ही चुना जाता है. इस उपन्यास के केंद्र बिंदु में एक ऐसी ही महिला है जिन्हें हम सबने कभी न कभी अपने आस-पास जरूर देखा है. यह भी देखा है कि एक ही माता-पिता की संतान कितनी अलग अलग प्रवृत्ति की हो सकती है. एक कुटिलता से भरी तो दूसरी सकारात्मकता की प्रतिमूर्ति . 

पुस्तक पढ़ते जाने कितनी ही बहनें नजरों के सामने से गुजर गईं जो उपन्यास की तरह एक्सट्रीम भले ना गईं हों  पर एक ने बेपनाह प्यार बरसाया, दुश्वारियों से बचाया  और दूसरी ने सिर्फ अपना मतलब साधा. मतलब निकल जाने पर आँखें फेर लीं...अगली बार जरूरत पड़ने पर फिर पास आ गईं और पहली ने गले से लगा लिया :) 

उपन्यास में एक संयुक्त परिवार के भीतर की झलकियाँ भी मिलती रहती हैं.  स्त्रियाँ मिलकर पूरा परिवार सम्भालती थीं. पर स्त्री-पुरुष में भेदभाव बना  रहता था .स्त्रियां गाय की सेवा करतीं, दूध उबालतीं-मक्खन निकलतीं-घी बनातीं पर दूध का एक गलास,मक्खन की एक डली भी उन्हें नसीब नहीं होती। दूध-घी-मक्खन के सेवन पर पुरुष का एकाधिकार रहता।
  फिर धीरे धीरे कैसे संयुक्त परिवार टूटते गए. लोग नौकरी के सिलसिले में शहरों में बसने लगे और गाँव की हवेली सूनी पड़ी रही. 
इस किताब में शिक्षा का  महत्व बहुत पुख्ता तरीके से स्थापित हुआ है. स्त्रियों की  शिक्षा कैसे उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है, व्यर्थ के उधेडबुनों से दूर रखती है  और अपने पंख पसारने  के मौके देती है....यह सत्य पुरजोर रूप से उद्घाटित हुआ है. 

उपन्यास के पात्र बहुत जाने-पहचाने से लगते हैं, उम्र के किसी न किसी पडाव पर उनसे मुलाक़ात जरूर हुई होती है. जीवन से जुड़ी छोटी छोटी घटनाएँ, कहानी को बहुत रोचकता से आगे बढाती हैं. पात्रों  के बुन्देलखंडी भाषा में संवाद कथानक को  सहजता प्रदान करते हैं. आंचलिक भाषाओं में मैं अब तक भोजपुरी,मैथिलि, मगही, बज्झिका ही जानती थी . अटकन-चटकन के सौजन्य से अब लगता है काफी कुछ बुन्देलखंडी भी समझने लगी हूँ. 
    अब हमाय जो समझ में आओ हमने लिख दओ :) 
 

वंदना को इस उपन्यास की बहुत बधाई . वे इसी तरह समाज से अलग-अलग पात्र उठाकर उनपर उपन्यास रचती रहें....ढेरों शुभकामनाएं !!
#अटकनचटकन
-----------------------------------------------------
शिखा वार्ष्णेय :
विपरीत समय में यदि कोई सहारा बनती हैं तो वे हैं किताबें। हमेशा साथ। तो पिछले दिनों कई किताबें पढ़ डालीं। कुछ पहले की पेंडिंग थीं, कुछ एकदम नई। सबके बारे में बताएंगे एक एक करके। 

इसी दौरान एकदम ताज़ा ताज़ा आया वंदना अवस्थी दुबे का पहला उपन्यास। सहेली की किताब थी, बिना देर किए पढ़ डाली। 
"अटकन चटकन" दो विपरीत स्वभाव की बहनों की कहानी। ग्रामीण परिवेश, समस्याएं, दुविधाएं और फिर एक की साजिशों की दूसरी की उससे लड़ते रहने की कहानी। किसी प्राइम टाइम घरेलू सीरियल सा ताना बाना। बुंदेली का जबरदस्त तड़का मोहता है। बांध कर रखने वाली शैली। वह भी तब जबकि वह पहला उपन्यास हो।
हालांकि कथ्य मेरी पसंद का नहीं परंतु अपने अनूठे भाषा और शिल्प के कारण खुद को पूरा पढ़ा ले गई किताब। 
इसे अवश्य ही किसी टी वी सीरियल के निर्माता को भेजा जाना चाहिए। एक हिट सीरियल की गारेंटी।
 एक पठनीय उपन्यास के लिए लेखिका को बहुत बहुत बधाई।
-----------------------------------------------
रामस्वरूप नायक
अटकन चटकन की आज की समीक्षा विशुद्ध पाठक की समीक्षा है। एक साहित्यिक समझ और रुचि वाला पाठक जब पुस्तक पर लिखता है तो ये लिखा जाना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है, लेखक के लिए। श्री Ram Swaroop Nayak जी भी एक ऐसे ही साहित्यिक अभिरुचि सम्पन्न पाठक हैं। जो पेशे से अभियंता हैं लेकिन पढ़ने के बेहद शौक़ीन। आइये देखें क्या लिखते हैं आप-
अटकन-चटकन
-------------------
मैं सिर्फ एक पाठक की तरह साहित्य पढ़ने में रूचि रखता हूँ |  पेशे से अभियंता हूँ | 
किसी के लेखन पर टिप्पड़ी देना मेरे लिए अत्यंत दुरूह  कार्य है | फिर भी प्रयास करने में क्या बुराई है | 
उपन्यास का शीर्षक "अटकन-चटकन" ही पढ़ने हेतु कौतुहल पैदा करता है |  लेखिका की लेखन शैली व उपन्यास की पृष्ठभूमि अत्यंत आकर्षक बन पड़ी है |  स्थानीय बोली बुंदेली की झलक मोहित करती है | पूरे कथानक को कब कहाँ प्रस्तुत करना है , लेखिका इसमें पूर्णता: सफल रही हैं | पात्रों की रचना समाज में व्याप्त धारणाओं से मेल खाती है | उपन्यास रोचक है पर एक साथ पढ़ा जाना मुश्किल है |  कई जगह पढ़ते-२  अश्रु भी बह निकलते हैं , और उपन्यास पढ़ने के लिए अपने आप को पुनः तैयार  करना पड़ता है | मर्मस्पर्शी प्रस्तुति लेखिका की सफलता ही है जो पाठक की आँखों में महसूस हो सके | 

कहने को तो उपन्यास  दो बहनों के इर्द गिर्द ही घूमता है , एक सुमित्रा और दूसरी कुंती | सुमित्रा जहाँ रूपवान , प्रेम, स्नेह, धैर्य, दया, मित्रता , दुसरे की परवाह करने जैसे सद्गर्गुणो से परिपूर्ण , वहीँ  कुंती कुटिलता , चालाकी , ईर्ष्या , द्वेष , षड्यंत करना आदि दुर्गुणों के साथ रूपवती भी नहीं है | 

जो जैसा बोएगा वैसा काटेगा , यह कहावत भी चरितार्थ होती दिखाई पड़ती है , जब कुंती के पुत्र और नाती उसे वह अपनत्व और प्यार नहीं देते जिसकी उसको चाहत है | कुंती को तब भी कष्ट पहुँचता है जब उसे अपने पुत्रों के दो चेहरे दिखाई देते हैं , आभासी दुनिया में कुछ और वास्तविकता में कुछ और | 

कहते हैं न की अंत भला तो सब भला |  कुंती का सुमित्रा के प्रति श्रद्धा भाव दर्शाते हुए यह उपन्यास अपने समापन को प्राप्त करता है | 

पर मुझे लगता है, यह टिप्पड़ी अपने आप  में पूर्ण नहीं है | लेखिका के प्रति अन्याय होगा अगर मैं वह अनुभूति  व्यक्त न करूँ जो मुझे उपन्यास के पठन के दौरान  हुई | मुझे लगता ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि उपन्यास का मूल तत्त्व "प्रेम" ही है | प्रेम के कारण, दुसरे सद्गुण अपने आप प्रकट हो जाते हैं और जहाँ प्रेम नहीं होता वहीं ईर्ष्या, द्वेष, कुटिलता आदि अपने आप उभर आते हैं | कुंती और उसकी बहु के बीच टकराव भी प्रेम की अनुपस्थिति दर्शाता है, बहु इसकी स्पष्ट घोसणा  करती है कि कुंती के अंदर प्रेम है ही नहीं | 

अब दूसरी बात मन में यह उठती है कि क्या  कुंती सिर्फ अपनी कुरूपता के कारण और सुमित्रा के रूपवान होने से उससे ईर्ष्या रखती है | यह कहना उचित नहीं होगा | मेरा सोचना यही  है कि रूप से गुणों का कोई सम्बन्ध नहीं है | अतः कुंती अपने अवगुणों के लिए कुरूपता की आड़ नहीं ले सकती है | 

तीसरी बात मैं यह कहना चाहता हूँ कि जब प्रेम का प्रभुत्त्व होगा तो सारे दुर्गुण अपने आप विलुप्त हो जाएंगे और जो स्तिथियाँ "प्रेम" की अनुपस्थति में नरक का दृश्य पैदा करती रहीं वह सभी स्वर्ग का आभास देने लगेंगी | 

मेरा मत तो यही है कि उपन्यास में प्रेम की श्रेष्ठता ही सिद्ध होती है | जैसे की मैं पहले भी कह चुका  हूँ, पूरे उतार चढाव के बाद उपन्यास सुखांत में समाप्त होता है | 

मैं उपन्यास की लेखिका वंदना जी को इतनी सुन्दर रचना के लिए आभार व्यक्त करता हूँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |  वह उत्तरोत्तर प्रगति करें एवं समाज को अपना श्रेष्ठ प्रदान करें | 

पुनः शुभकामनाओं सहित ,
राम स्वरुप नायक